इविवि : शिक्षकों को आवास आवंटित होने की प्रक्रिया शुरू

इविवि : शिक्षकों को आवास आवंटित होने की प्रक्रिया शुरू
WhatsApp Channel Join Now
इविवि : शिक्षकों को आवास आवंटित होने की प्रक्रिया शुरू


प्रयागराज, 03 अप्रैल (हि.स.)। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लिए आवास सुविधा को बेहतर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। कुलपति प्रो.संगीता श्रीवास्तव ने इनका उद्घाटन भी कर दिया है और शिक्षकों को आवंटित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

यह जानकारी बुधवार को इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी डॉ जया कपूर ने देते हुए बताया कि बेली कॉलोनी में 16 वर्षो से अधूरे बनकर छूटे मकानों के निर्माण को पूरा करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि नए बने मकानों में छह मकान प्रोफेसर के लिए, 8 एसोसिएट प्रोफेसर के लिए और 16 एसिस्टेंट प्रोफेसर के लिए है। बेली कॉलोनी में 16 वर्षों से इन आवासों का निर्माण कार्य रुका हुआ था। नए शिक्षकों की भर्ती के साथ ही देश के अनेक स्थानों से आए शिक्षकों को आवास सुविधा उपलब्ध कराने की प्रक्रिया में इनको पूरा करने के प्रयास किए गए और अब ये आवंटन के लिए तैयार है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story