इविवि में 14 असिस्टेंट प्रोफेसरों को नियुक्ति का अनुमोदन
प्रयागराज, 08 अगस्त (हि.स.)। शिक्षक नियुक्ति में प्रगति करते हुए इलाहाबाद विश्वविद्यालय कार्य परिषद ने आज कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में एक ऑनलाइन मीटिंग हुई। जिसमें दर्शन विभाग में 13 असिस्टेंट प्रोफ़ेसर तथा गांधी विचार एवं शांति अध्ययन इस्टीट्यूट में 1 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति को अनुमोदन दिया गया। इसके साथ कुलपति के कार्यकाल में नियुक्तियों की संख्या 353 हो गई है।
इविवि की जनसम्पर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने बताया कि कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने पिछले तीन वर्षों में लगातार प्रयत्न करते हुए न सिर्फ विश्वविद्यालय में बड़े प्रशासनिक सुधार किए, पठन पाठन को पटरी पर लाया, संरचनात्मक रूप से सुदृढ़ बनाया वरन विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति को लागू करने का कार्य शुरू किया और वित्तीय स्थिति को मजबूती प्रदान की।
उन्होंने बताया कि दर्शन विभाग में नियुक्ति के होने से विश्वविद्यालय के इस ऐतिहासिक एवं महत्वपूर्ण विभाग में नवजीवन का संचार हुआ है। विभाग की समृद्ध दर्शन परम्परा और भारत के दर्शन में विभाग के श्रेष्ठ योगदान को आगे बढ़ाने में मदद मिलेगी। यह विषय छात्रों में प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। प्रोफेसर एवं एसोसिएट प्रोफेसर वर्ग में कोई उपयुक्त अभ्यर्थी नहीं मिला और दिव्यांग, एसटी तथा अनारक्षित वर्ग में एक-एक पद एनएफएस हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / Siyaram Pandey
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।