एकजुट ने डीजी से किया एनपीएस कटौती के उच्च स्तरीय जांच की मांग
उच्च स्तरीय जांच के बाद शीघ्र होगी सख्त कार्रवाई : विजय किरन आनंद
प्रयागराज, 02 नवम्बर (हि.स.)। शिक्षकों कर्मचारियों के एनपीएस कटौती की धनराशि को बिना उनकी सहमति से प्राइवेट कम्पनियों में निवेश करने के मामले में उच्च स्तरीय जांच के बाद शीघ्र सख्त कार्रवाई होगी। यह आश्वासन उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (एकजुट) के प्रदेश संरक्षक डॉ हरिप्रकाश यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का प्रतिनिधिमंडल को महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद ने दी।
माघ मेला के ट्रिपलसी कार्यालय में गुरुवार को प्रदेश संरक्षक ने कहा कि कुशीनगर, कासगंज श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, प्रयागराज, वाराणसी, इटावा सहित विभिन्न जनपदों में जो इस तरह के प्रकरण प्रकाश में आए हैं, उनकी उच्च स्तरीय जांच की जाए।
डॉ हरिप्रकाश यादव ने कहा कि इस मामले को लेकर पूरे प्रदेश के कर्मचारियों में आक्रोश के साथ यह भय भी व्याप्त है कि उनकी गाढ़ी कमाई का पैसा ऐसे प्राइवेट कम्पनियों में लगा दिया गया है, जिसमें लाभ मिलने की सम्भावनाएं न्यून है। साथ ही शिक्षा निदेशक बेसिक द्वारा 1 अप्रैल 2005 के पूर्व विज्ञापित परंतु 1 अप्रैल 2005 के बाद कार्यभार ग्रहण करने वाले शिक्षकों के सम्बंध में मांगी गई सूचना में विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के लोगों को शामिल करने की भी मांग की गई। शिक्षकों और कर्मचारियों के एरियर को ऑनलाइन करने के लिए महानिदेशक स्कूल को धन्यवाद भी ज्ञापित किया।
इस मौके पर प्रदेश आय व्यय निरीक्षक सुरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एनपीएस से सम्बंधित इस तरह के प्रकरण प्रकाश में आने से पुरानी पेंशन की मांग को और भी बल मिल रहा है। क्योंकि एनपीएस पूरी तरह शेयर बाजार पर आधारित निवेश है, जिसमें पूजी कभी भी डूब सकती है।
विजय किरन आनंद ने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वस्त किया कि मामले की उच्च स्तरीय जांच के बाद शीघ्र दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि मामले की जिला स्तर पर जांच हो रही है। कई जिलों से एनपीएस में गम्भीर वित्तीय अनियमितता के मामले की शिकायत आ रही है। ज्ञापन देने वालों में मिथिलेश मौर्य, मोहम्मद जावेद, लाल मणि, चंद्रशेखर सिंह, अनुराधा, आशीष गुप्ता सहित अन्य शिक्षक साथी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।