व्यापार मंडल ने दी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के खातों को खाली करने की धमकी

WhatsApp Channel Join Now
व्यापार मंडल ने दी अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के खातों को खाली करने की धमकी


लखीमपुर खीरी, 10 अक्टूबर (हि.स.)। सदर विधायक योगेश वर्मा के साथ हुई मारपीट के मामले में संयुक्त व्यापार मंडल भी अब आर-पार के मूड में है। संगठन के अध्यक्ष विनोद मिश्रा के नेतृत्व में संगठन के सदस्यों ने जहां रामू गुप्ता व्यापारी के साथ हुई मारपीट को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, तो वहीं अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में व्यापारियों के सभी खातों को खाली करने की धमकी भी दे डाली है।

संगठन अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने सैकड़ों व्यापारियों के साथ बार काउंसिल लखीमपुर जिला अध्यक्ष अवधेश सिंह के विरुद्ध तत्काल प्रभाव से मारपीट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने को लेकर ज्ञापन दिया है। व्यापार मंडल अब आर-पार के मूड में दिखाई दे रहा है। सदर विधायक योगेश वर्मा के समर्थन में लामबंद हुए व्यापारियों ने आर-पार करने के मूड से अर्बन को ऑपरेटिव बैंक में सभी व्यापारी खातों को खाली करने की धमकी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो सभी व्यापारी जिनका भी खाता अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक में है, वे अपने-अपने खातों से पूरा पैसा निकाल लेंगे। व्यापार मंडल के इस ऐलान के बाद से जहां अर्बन कोऑपरेटिव बैंक के पदाधिकारियाें की चिंता बढ़ गई है, तो वहीं प्रशासन भी हर कीमत पर इसे सुलझाने में लगा है। व्यापार मंडल ने तीन दिनों में कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story