मतदाताओं को जागरूक करने के लिए अनोखा प्रयास, थर्ड जेंडर ने निकाली रैली
जालौन, 10 अप्रैल (हि.स.)। जालौन में 20 मई को लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है, जिसके लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगातार जागरूकता रैली निकाली जा रही है, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को बूथों पर लाया जा सके और मतदान प्रतिशत बढ़ाया जा सके। इसी को लेकर थर्ड जेंडर ने उरई के टाउन हॉल से लेकर रेलवे स्टेशन तक जागरुकता रैली निकाली।
उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि जिले में ज्यादा से ज्यादा लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें और मतदाताओं को वोटिंग के लिए कैसे रिझाया जाए। इसके लिए यहां जिला प्रशासन और माध्यमिक शिक्षा विभाग ने मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किन्नर समाज (थर्ड जेंडर) के साथ मिलकर मतदाता जागरूकता रैली निकाली, जिससे ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को जागरूक किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल /राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।