केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कार्यों के प्रगति एवं तैयारियों की समीक्षा कर दिये निर्देश
प्रयागराज, 27 जुलाई (हि.स.)। केन्द्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग भारत सरकार अजय टम्टा ने शनिवार को सर्किट हाउस में एनएच (पीडब्लूडी) एवं एनएचएआई अधिकारियों संग कराये जा रहे कार्यों की प्रगति एवं तैयारियों की समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को अपने कार्यों को निर्धारित समय सीमा में गुणवत्ता के साथ अनिवार्य रूप से पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने रामवनगमन पथ, जसरा बाईपास, मलाक हरहर से गंगा नदी पर बनने वाले 6 लेन पुल के निर्माण कार्य, रायबरेली-प्रयागराज फोरलेन निर्माण कार्य, रिंग रोड, रायबरेली-अयोध्या, मछलीशहर-भदोही, भदोही-जौनपुर मार्ग एवं अन्य निर्माणाधीन कार्यों की प्रगति के बारे में सम्बंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त करते हुए निर्देशित किया कि सभी कार्य निर्धारित समयसीमा में गुणवत्तापूर्ण ढंग से अवश्य पूर्ण करा लिए जायें।
केन्द्रीय राज्यमंत्री ने रिंग रोड के निर्माण से जुड़े अधिकारियों से फेजवार डीपीआर व टेण्डर की स्थिति की जानकारी लेते हुए पैकेज-1 के टेण्डर की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कहा। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को रिंग रोड में लोगों की सुविधा हेतु जहां अण्डरपास बनाया जाना आवश्यक है, वहां अण्डरपास बनाने के लिए कहा। उन्होंने एनएचआई द्वारा बनाये जा रहे रायबरेली प्रयागराज के कार्य को समय से पूरा कराये जाने के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेन्द्र मिश्र, भाजपा गंगापार अध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति ने भी अपने सुझाव व्यक्त किए। इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एनएच कमला शंकर, अधिशाषी अभियंता सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय लखनऊ मोहित नागर, परियोजना निदेशक एनएचएआई पंकज मिश्रा, परियोजना निदेशक सड़क परिवहन मंत्रालय मोहम्मद नुसरत सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।