फतेहपुर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हारीं, सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल जीते

फतेहपुर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हारीं, सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल जीते
WhatsApp Channel Join Now
फतेहपुर से केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति हारीं, सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल जीते


फतेहपुर, 04 जून (हि.स.)। समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार नरेश उत्तम पटेल ने केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति को 34,034 मतों से हराकर एक ऐतिहासिक जीत हासिल की है।

फतेहपुर लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल को 4,97,887 मत मिले, जबकि भाजपा उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति 4,63,853 मत के साथ दूसरे स्थान पर रही। नरेश उत्तम पटेल ने 34,034 मतों से विजयी हासिल की। वहीं, बसपा प्रत्याशी मनीष सचान 90,656 मत के साथ तीसरे स्थान पर रहे। निर्दलीय प्रत्याशी वीरेन्द्र सिंह 7,871 मत पाकर चौथा स्थान हासिल किया। कुल 11,00,640 मत पडे़ हैं।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार की सुबह आठ बजे के बाद देर से मतगणना प्रारंभ हुई। मतगणना के प्रथम से 10वें राउंड तक कभी सपा प्रत्याशी नरेश उत्तम पटेल तो कभी भाजपा उम्मीदवार साध्वी निरंजन ज्योति आगे-पीछे होते रहे। लेकिन 10वें राउंड के बाद नरेश उत्तम पटेल लगातार बढ़त प्राप्त करते गए और अंत में जीत हासिल किया।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story