सड़क हादसे में घायल युवक को केंद्रीय राज्यमंत्री ने पहुंचाया अस्पताल
मीरजापुर, 10 मार्च (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल एक युवक को अस्पताल पहुंचाया। मेड़िया से अदलपुरा जाते समय रास्ते में उन्होंने दुर्घटना देख अपने वाहन को रोका। घटनास्थल से घायल को कार में बैठाया और स्थानीय अस्पताल पहुंचाया। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन से बात कर इलाज की व्यवस्था करवाई।
रविवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने केंद्रीय राज्यमंत्री अदलपुरा जा रही थीं। इसी दौरान अदलपुरा-चुनार रोड पर उन्हें एक युवक बहुत ही गंभीर हालत में खून से लथपथ दिखाई दिया। पिकअप वाहन में पीछे से स्कूटी टकराने से युवक घायल हो गया था। उन्होंने तत्काल अपनी गाड़ी रुकवाई और एम्बुलेंस का इंतजार किए बिना घायल युवक सलमान निवासी गोलगड्डा वाराणसी को कार से अस्पताल पहुंचाया।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।