केंद्रीय राज्यमंत्री ने एससी/एसटी हब कार्यालय का किया उद्धघाटन

केंद्रीय राज्यमंत्री ने एससी/एसटी हब कार्यालय का किया उद्धघाटन
WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय राज्यमंत्री ने एससी/एसटी हब कार्यालय का किया उद्धघाटन


जालौन, 22 नवंबर (हि.स.)। केंद्रीय सूक्ष्म,लघु और मध्यम उद्योग राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा ने बुधवार को जनपद जालौन में राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कार्यालय का उद्घाटन राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में किया। कार्यक्रम में भारत सरकार के एमएसएमई मंत्रालय की संयुक्त सचिव मर्सी एपाओ भी शामिल हुईं।

उद्घाटन समारोह के बाद राष्ट्रीय एससी-एसटी हब कॉन्क्लेव का आयोजन राजकीय मेडिकल कॉलेज उरई में किया गया जिसमें 800 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया। कॉन्क्लेव ने सीपीएसई, बैंकों, उद्योग संघों और अन्य सरकारी विभागों द्वारा इंटरैक्टिव सत्रों की सुविधा प्रदान की, जिससे सीपीएसई के खरीद नीति और उनकी आवश्यकताओं को समझने में क्षेत्र के एससी-एसटी उद्यमियों को जोड़ने और सहायता करने में मदद मिलेगी।

केंद्रीय राज्यमंत्री मंत्री ने कहा कि इस क्षेत्र में नए कार्यालय के उद्घाटन पर प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने प्रतिभागियों से सरकारी योजना से अधिकतम लाभ उठाने और उद्यमिता को एक पेशे के रूप में अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने एमएसएमई के लिए अनुकूल कारोबारी माहौल प्रदान करने और सभी के लिए समावेशी विकास को बढ़ावा देने के अपने मंत्रालय के प्रयासों के बारे में बात की। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि यह कार्यालय अंतिम छोर के लाभार्थियों तक कैसे पहुंचेगा और हाशिए पर रहने वाले समुदायों के लोगों को बढ़ने और नए उद्यम शुरू करने के लिए सशक्त बनाएगा।

एनएसएसएच कार्यालय जालौन उत्तर प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के एससी-एसटी उद्यमियों की जरूरतों को पूरा करेगा और नए उद्यमों के निर्माण में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और आत्मनिर्भर भारत के दृष्टिकोण को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

केंद्रीय राज्य मंत्री, एमएसएमई भानु प्रताप सिंह वर्मा, जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय, पुलिस अधीक्षक ईरज राजा व उपस्थित समस्त गणमान्य एवं अधिकारियों ने एमएसएमई उद्यमियों और सरकारी विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story