सांसद निधि से केंद्रीय राज्यमंत्री ने मीरजापुर में कराएं विकास कार्य

सांसद निधि से केंद्रीय राज्यमंत्री ने मीरजापुर में कराएं विकास कार्य
WhatsApp Channel Join Now
सांसद निधि से केंद्रीय राज्यमंत्री ने मीरजापुर में कराएं विकास कार्य


- 229.64 लाख रुपए की लागत से हुए कार्यो का किया लोकार्पण

मीरजापुर, 12 मार्च (हि.स.)। मीरजापुर के विकास के लिए संकल्पित केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री व जनपद की सांसद अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार को मीरजापुर रेलवे स्टेशन के दक्षिणी द्वार के सामने पथरहिया में सांसद निधि सेन जनपद के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों एवं शिक्षण संस्थानों में सौर ऊर्जा बैकअप और वाटर कूलर जैसे जनकल्याण के कार्यों का लोकार्पण किया। ये विकास कार्य सांसद स्थानीय विकास निधि से 229.64 लाख रुपए की लागत से संपन्न कराए गए।

केंद्रीय राज्यमंत्री ने सांसद निधि से आठ सीएचसी, छह पीएचसी, छह अतिरिक्त पीएचसी, आठ कॉलेजों और तीन तहसीलों में सौर ऊर्जा बैकअप जैसे आवश्यक विकास कार्य कराए गए हैं। इसके अलावा मड़िहान तहसील में वाटर कूलर, सीएचसी मड़िहान में पेयजल की व्यवस्था की गई है। वहीं समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मड़िहान में पेयजल सुविधा और मड़िहान तहसील में वादी-प्रतिवादी व अधिवक्ताओं के लिए वाटर कूलर की व्यवस्था भी कराई गई।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story