केंद्रीय राज्यमंत्री ने प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को दिए टिप्स
- डा. संजीव बालियान ने चुनावी कार्यक्रमों की समीक्षा की
मीरजापुर, 27 मई (हि.स.)। केंद्रीय राज्यमंत्री पशुपालन, डेयरी, मत्स्य पालन एवं सांसद मुजफ्फरनगर डा. संजीव बालियान ने प्रत्याशी की जीत के लिए कार्यकर्ताओं को टिप्स दिए। कहा कि बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख कार्यकर्ताओं से मिलकर घर-घर ईवीएम नमूना पर्ची एवं परिवार पर्ची बट जानी चाहिए। साथ ही सभी बूथ स्टेशनों पर बस्ता प्रमुख एवं पोलिंग एजेंट नियुक्त कर लें।
केंद्रीय राज्यमंत्री सोमवार को बरौधा कचार स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने लोकसभा प्रवासी, लोकसभा प्रभारी, जिला प्रभारी, लोकसभा संयोजक एवं विधानसभा प्रवासी, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक एवं पदाधिकारियों से चुनावी कार्यक्रमों की समीक्षा की।
भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बताया कि सभी विधानसभा में प्रत्येक बूथ पर ईवीएम पर्ची नमूना घर-घर सम्पर्क कर दिया गया है। साथ ही बूथ स्टेशनों पर बस्ता प्रमुख और पोलिंग एजेंट नियुक्त कर दिया गया है। इस दौरान लोकसभा प्रवासी व क्षेत्रीय अध्यक्ष भाजपा पश्चिम सतेन्द्र सिसौदिया, जिला प्रभारी सरोज कुशवाहा, लोकसभा प्रभारी रविन्द्रनाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश दूबे समेत पांचों विधानसभा के प्रवासी प्रभारी, संयोजक आदि मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।