केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का मीरजापुर आगमन, हेलीपैड से कार्यक्रम स्थल तक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था
- 1706 करोड़ की लागत से बनने वाले छह लेन पुल का एक मार्च को करेंगे शिलान्यास
मीरजापुर, 29 फरवरी (हि.स.)। केंद्रीय कैबिनेट मंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग नितिन गडकरी का मीरजापुर आगमन एक मार्च को होगा। वे गंगा नदी पर प्रस्तावित 1706 करोड़ की लागत से बनने वाले छह लेन पुल का शिलान्यास करेंगे। उनके आगमन पर सुरक्षा समेत विभिन्न बिंदुओं पर ड्यूटी में लगाए गए मजिस्ट्रेट के साथ गुरुवार को बैठक कर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कार्यक्रम को शान्तिपूर्ण, सुरक्षित एवं सकुशल सम्पन्न कराने के लिए उप जिलाधिकारी मड़िहान युगांतर त्रिपाठी को विंध्याचल मोतिया झील हेलीपैड से विंध्याचल दर्शन-पूजन एवं कार्यक्रम स्थल तक लाने तथा कार्यक्रम समाप्ति के बाद पुनः हेलीपैड तक वापस ले जाने का दायित्व सौंपा। नायब तहसीलदार सदर लालचन्द राम को मोतिया झील हेलीपैड, तहसीलदार चुनार शक्ति प्रताप सिंह को अष्टभुजा निरीक्षण गृह, उप जिलाधिकारी सदर आसाराम वर्मा एवं नायब तहसीलदार सदर राहुल कुमार मिश्र को केंद्रीय मंत्री के मां विंध्यवासिनी देवी के दर्शन-पूजन, तहसीलदार मड़िहान संजीव कुमार यादव एवं सहायक अभियंता राष्ट्रीय मार्ग खंड लोक निर्माण विभाग अजीत प्रकाश वर्मा को राजकीय पॉलिटेक्निक हेलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल पर लोकार्पण, शिलान्यास व्यवस्था का दायित्व सौंपा।
जन सामान्य के आवागमन परिवहन की व्यवस्था के लिए परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला ग्राम विकास अभिकरण, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी परिवर्तन प्रथम और द्वितीय आपस में समन्वय स्थापित करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।
वहीं उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा जनसभा स्थल पर बने मंच के पीछे एवं बाएं शांति एवं कानून व्यवस्था के लिए उत्तरदायी होंगे। उप जिला मजिस्ट्रेट लालगंज गुलाबचंद वर्मा जनसभा स्थल पर मंच के सामने डी एवं मंच के दाएं, खंड विकास अधिकारी पहाड़ी शरद चौधरी पंडाल के मध्य से बाएं, डिप्टी कलेक्टर चंद्र प्रकाश गौतम जनसभा स्थल पर बने पंडाल के मध्य से दाएं तरफ शांति एवं कानून व्यवस्था के उत्तरदायी होंगे, जिला पूर्ति अधिकारी संजय बरनवाल अल्पाहार एवं खान-पान व्यवस्था के प्रभारी होंगे। कार्यक्रम के लिए अपर जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रताप शुक्ल नोडल अधिकारी नामित किए गए।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।