दोधारी तलवार से लक्ष्य 400 पार को देंगे धार, जन-जन तक पहुंचेगी भाजपा : वीके सिंह

दोधारी तलवार से लक्ष्य 400 पार को देंगे धार, जन-जन तक पहुंचेगी भाजपा : वीके सिंह
WhatsApp Channel Join Now
दोधारी तलवार से लक्ष्य 400 पार को देंगे धार, जन-जन तक पहुंचेगी भाजपा : वीके सिंह


मीरजापुर, 07 अप्रैल (हि.स.)। भारत सरकार के केंद्रीय राज्यमंत्री सड़क परिवहन एवं राजमार्ग, नागर विमानन जनरल वीके सिंह ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक है। अब तैयारी को धार देनी है। दोधारी तलवार सोशल मीडिया से लक्ष्य 400 पार को धार देनी है।

नगर के शुक्लहा स्थित एक प्रेक्षागृह में रविवार की शाम लोकसभा सोशल मीडिया वालंटियर सम्मेलन में मुख्य अतिथि के तौर पर जनरल वीके सिंह ने सोशल मीडिया वॉलंटियर्स को सोशल मीडिया पर कार्य कैसे किया जाए और उन्हें मजबूती प्रदान किया जाए, इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से देश व प्रदेश की सरकार के कार्यों को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का काम आसानी से आप सभी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी बताया कि सोशल मीडिया पर जो भी विचार लिखें या प्रस्तुत करें वह उचित एवं पुष्टिकृत हो। मुख्य अतिथि ने बताया कि अब ऐसा महसूस हो रहा है कि भारत में राम राज्य की स्थापना हो चुकी है।

केंद्रीय राज्यमंत्री व सांसद अनुप्रिया पटेल ने सभी सोशल वॉलेंटियर व पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि सोशल मीडिया अपना विचार रखने या प्रस्तुत करने का बहुत ही आसान एवं सस्ता प्लेटफार्म है। आज के समय में लगभग प्रत्येक व्यक्ति के पास एंड्रायड मोबाइल है। आप सभी सोशल मीडिया वॉलेंटियर सरकारों के कल्याणकारी कार्यों एवं योजनाओं को जनदृजन तक पहुंचाएं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला उपाध्यक्ष विपुल सिंह व संचालन जिला महामंत्री हरिशंकर सिंह पटेल ने किया।

सम्मेलन में चौयरमैन डीसीएफ विजय कुमार वर्मा, क्षेत्रीय संयोजक सोशल मीडिया विमल पटेल, जिला महामंत्री रवि शंकर पांडेय, जिलामंत्री कौशल श्रीवास्तव, हेमन्त त्रिपाठी, जिला मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश दूबे आदि थे।

मां विंध्यवासिनी से भाजपा के परचम लहराने की कामना कर गए वीके सिंह

केन्द्रीय राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने सर्वप्रथम विंध्याचल धाम पहुंचकर मां विंध्यवासिनी का दर्शन-पूजन किया। भाजपा के परचम लहराने के साथ देश की तरक्की की कामना की। इस दौरान नगर विधायक रत्नाकर मिश्र, मड़िहान रमाशंकर पटेल, लोकसभा प्रभारी रविन्द्र नाथ पाठक, लोकसभा संयोजक दिनेश वर्मा, सोशल मीडिया जिला संयोजक आनन्द मैनी ने भी अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ देकर केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story