विदेश दौरे पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल, भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व
मीरजापुर, 24 अक्टूबर (हि.स.)।अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय वाणिज्य व उद्योग राज्य मंत्री एवं सांसद अनुप्रिया पटेल तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार की सुबह नई दिल्ली से अजरबैजान की राजधानी बाकू के लिए रवाना हो गईं। अनुप्रिया अजरबैजान में विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस दौरान वे अजरबैजान के प्रधानमंत्री अली असादोव से मुलाकात करेंगी।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने मंगलवार की सुबह अजरबैजान की इकोलॉजी एवं नेचुरल रिसोर्सेज विभाग की उपमंत्री उमैया तेघियेवा के साथ वर्ता की। मंगलवार शाम अनुप्रिया पटेल अजरबैजान की अपनी सहयोगी मंत्री उमैया तेघियेवा के साथ महत्वपूर्ण स्थलों का दौरा करेंगी। रात्रि भोज के दौरान भारतीय मूल के उद्यमियों एवं महत्वपूर्ण लोगों से मुलाकात करेंगी।
25 अक्टूबर बुधवार को केंद्रीय मंत्री अजरबैजान के इकॉलॉजी एवं नेचुरल रिसोर्सेज मंत्री के साथ द्विपक्षीय वार्ता में शामिल होंगी एवं 6वें इंडिया-अजरबैजान गवर्नमेंटल कमिशन मीटिंग के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होंगी। इस दौरान दोनों देशों के बीच होने वाली महत्वपूर्ण द्विपक्षी संधि पर भारत की तरफ से हस्ताक्षर करेंगी। तत्पश्चात अजरबैजान के वित्त मंत्री मिकायील जाब्बारोव के साथ वार्ता करेंगी।
केंद्रीय मंत्री बुधवार दोपहर बाद अजरबैजान के प्रधानमंत्री मिस्टर अली असादोव से मुलाकात करेंगी। तत्पश्चात अजरबैजान के डिजिटल डेवेलपमेंट एंड ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर मिस्टर रशद नाबियेव के साथ वार्ता करेंगी। तत्पश्चात 26 अक्टूबर को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल स्वदेश रवाना हो जाएंगी।
हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।