केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने सुनी समस्याएं, जमीन व बिजली संबंधित मामलों का निस्तारण

WhatsApp Channel Join Now
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया ने सुनी समस्याएं, जमीन व बिजली संबंधित मामलों का निस्तारण


मीरजापुर, 05 नवम्बर (हि.स.)। अपना दल (सोनेलाल) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को सरदार पटेल चौराहा भरूहना स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय पर जनसंवाद के दौरान जिले भर से आए लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं जानी। साथ ही संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। इस मौके पर स्वास्थ्य संबंधित प्रार्थना पत्र, जमीन संबंधित प्रार्थना पत्र, शिकायती प्रार्थना पत्र, बिजली समाधान के संबंध में प्रार्थना पत्र का निस्तारण किया। इसके उपरांत सांसद जनपद के तमाम कार्यक्रम में शामिल हुईं। इस दौरान जिलाध्यक्ष इं. रामलौटन बिंद, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री रेखा वर्मा, प्रदेश सचिव अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कन्नौजिया, मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story