भारत एक शक्तिशाली आर्थिक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा : अजय टम्टा
प्रयागराज, 27 जुलाई (हि.स.)। देश की जनता ने तीसरी बार नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। भारत एक शक्तिशाली आर्थिक राष्ट्र के रूप में आगे बढ़ रहा है। कोई गरीब किसी के आगे हाथ न फैलाए वो आत्मनिर्भर बने, नरेंद्र मोदी इसके लिए काम कर रहे हैं। बजट गरीबों के उत्थान के लिए है। लेकिन विपक्ष को ये हजम नहीं हो पा रहा है और इसीलिए बजट जारी होने के बाद विपक्ष की ओर से अनर्गल आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है।
यह बातें शनिवार को प्रयागराज आए केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा ने सिविल लाइन स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कही। उन्होंने बजट पर चर्चा करते हुए कहा कि युवाओं को केंद्र में रखकर 4 करोड़ लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से 2 लाख करोड़ रुपए दिए जाने की व्यवस्था की गई है। इसके तहत कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए पैकेज की व्यवस्था की गई है। किसानों और महिलाओं के स्वावलम्बन को लेकर बजट में व्यवस्था की गई। प्रयागराज में महाकुम्भ को लेकर एनएचएआई के कई प्रोजेक्ट चल रहे हैं जो महाकुम्भ से पहले पूरे हों, इसका प्रयास किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं जो राष्ट्रीय राजमार्ग से न जुड़ा हो। संचालन जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी एवं आभार ज्ञापन मीडिया प्रभारी विवेक मिश्र ने किया। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष राजेंद्र मिश्र, गंगापार जिलाध्यक्ष कविता पटेल, यमुनापार अध्यक्ष विनोद प्रजापति, नीरज पाण्डेय, आनंद वैश्य सुदर्शन, मीडिया प्रभारी यमुनापार दिलीप चतुर्वेदी, राजीव नारायण मिश्रा, प्रशांत शुक्ला, बृजेश त्रिपाठी, राकेश भारती, राजेश गोंड, अविनाश दुबे, निर्दोष सिंह गोलू, शुभम सिंह, उमेश तिवारी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।