सेवामित्र पोर्टल और एप के ज़रिए बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार
जालौन, 07 नवम्बर (हि.स.)। जिला रोजगार सहायता अधिकारी भगवत नारायन ने बताया कि कौशल को मिला काम, जनसामान्य को आराम के तहत कौशल प्रदेश के कुशल पेशेवरों को स्वतः रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए श्रम एवं सेवायोजन विभाग, उप्र ने सेवामित्र पोर्टल एवं एप लांच किया है।
उन्होंने इसके द्वारा नागरिकों को उत्तम सेवायें उचित दर पर उनके द्वारा पर ही उपलब्ध हो जायेंगी। विभिन्न कार्य जैसे इलैक्ट्रीशियन,व्यूटीशियन,प्लम्बर,कारपेन्टर,बाइक मैकेनिक,टेलीविजन रिपेयर्स, कैटरिंग, ड्राईवर कार रिपेयर डायग्नोसिस सर्विस (पैथलॉजी लेव) डॉक्टर ऑनकॉल आई०टी०हार्डवेयर सर्विस, मैनपावर सर्विस, पुरूष एवं महिला सैलून, पेंटर, पेस्ट कन्ट्रोलर, पेटिंग सर्विस, आर०ओ० सर्विस एण्ड रिपेयर, सोलर मैनटिनेस, टेलरिंग सर्विस, टूर एण्ड ट्रेवल्स सर्विस की सेवायें एक क्लिक पर उपलब्ध हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि यह ऑन इन वन प्लेटफार्म है, इस कार्य के लिये कॉल सेन्टर नं० 155330 जारी कर दिया गया है एवं एक पूर्णतः सर्मित कॉल सेन्टर बनाया गया है। जनपद में उपरोक्त सेवायें प्रदान करने वाले सेवाप्रदाता जिला सेवायोजन कार्यालय, उरई से जुड़ सकते हैं एवं जनपद भर के नागरिकों को सेवा प्रदान कर अपना व्यवसाय कई गुना बढ़ा सकते हैं, यह एक सरल प्रक्रिया है। जनपद के सेवाप्रदाताओं को नागरिकों के बीच अपनी पहुँच बढ़ाने का सुनहरा अवसर है।
हिन्दुस्थान समाचार/विशाल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।