काली पट्टी बांधकर राज्य कर वाहन चालकों ने किया विरोध दर्ज
गोरखपुर, 19 सितंबर (हि.स.)। गोरखपुर राजकीय वाहन चालक संघ, राज्य कर उत्तर प्रदेश द्वारा तीन सूत्रीय मांगपत्र पर सुनवाई न होने पर अपना चरणबद्ध आंदोलन शुरु किया है। जिसके क्रम में प्रदेश के चालकों ने काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया। चालक संघ ने विभाग में आउट सोर्सिंग पर वाहन चालक रखे जाने के प्रस्ताव पर विरोध प्रकट किया।
प्रदेश अध्यक्ष लोकेश शर्मा ने बताया कि विभाग में शासन द्वारा स्वीकृत पदों को भर जाएं, लगभग दाे साै पद विभाग में रिक्त हैं। इनका स्थाई रूप से भरा जाए, जिसमें राजकीय कार्य राजस्व हित में होगा। आउटसोर्सिंग व्यवस्था से विभाग की छवि धूमिल होगी। इस मौके पर महामंत्री सूरज यादव ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा समस्त विभागों को वार्ता के माध्यम से समस्याओं को निस्तारण किए जाने के आदेश निर्गत किए गए हैं, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। सभी संगठनों से इस आंदोलन में भागीदारी करने के लिए अनुरोध किया जाए। पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से अपील है कि आप प्रदेश के मुखिया के साथ-साथ इस विभाग के भी मुखिया हैं और इस समस्या का समाधान करने की अपील की।
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।