डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बना दिया मतदान का संदेश

डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बना दिया मतदान का संदेश
WhatsApp Channel Join Now
डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बना दिया मतदान का संदेश


डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बना दिया मतदान का संदेश


डीएम एवं एसपी के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बना दिया मतदान का संदेश


देवरिया , 05 अप्रैल ( हि.स. ) । जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के नेतृत्व में भलुअनी में मानव श्रृंखला बनाकर आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए एक जून को होने वाले मतदान में प्रतिभाग करने का संदेश दिया गया। मानव श्रृंखला में बड़ी संख्या में लोगों ने प्रतिभाग किया।

इससे पूर्व जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने प्राथमिक विद्यालय पिपरडाड़ी, उच्च प्राथमिक विद्यालय सोनखरिका, उच्च प्राथमिक परसिया अजमेर, उच्च प्राथमिक विद्यालय तेनुआ चौबे, प्राथमिक विद्यालय पड़री क्षत्रपति, उच्च प्राथमिक विद्यालय खजुरी भट्ट, शांतिनिकेतन इंटर कॉलेज टेकुआ, प्राथमिक विद्यालय कुइयां, प्राथमिक विद्यालय ठाकुर देवरिया, उच्च प्राथमिक विद्यालय बढ़या फुलवरिया सहित लगभग एक दर्जन मतदान केंद्र का निरीक्षण कर सभी मतदान केंद्रों पर न्यूनतम सुनिश्चित सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

इस दौरान एसडीएम बरहज दिशा श्रीवास्तव, सीओ आदित्य कुमार मौजूद रहे ।

हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story