एकीकृत बागवानी मिशन योजना के तहत किसानों को 50 से 90 फीसदी दिया जाएगा अनुदान
कानपुर,07 अगस्त(हि.स.)। एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2024—25 में कानपुर नगर के किसानों को अनुदान लेने का लक्ष्य सरकार ने निर्धारित कर दिया है। किसानों को 50 फीसदी से 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। योजनाओं का लाभ पहले आओ पहले पाओ के आधार पर दिया जाएगा। यह जानकारी बुधवार जिला उद्यान अधिकारी डॉ.बलदेव प्रसाद ने दी।
उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित एकीकृत बागवानी विकास मिशन योजनान्तर्गत वर्ष 2024-25 में टिश्यू कल्चर केला रोपण 20 हेक्टेयर, स्ट्रॉबेरी-2 हेक्टेयर, संकर शाकभाजी फसलें फूलगोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, कद्दूवर्गीय (लौकी, तरोई, कद्दू आदि) कुल 100 हेक्टेयर, मसाला कार्यक्रम खरीफ प्याज 100 हेक्टेयर, रबी प्याज 150 हेक्टेयर, पुष्प कार्यक्रम गेंदा (लघु एवं सीमान्त) 10 हेक्टेयर, अन्य कृषक 5 हेक्टेयर, ग्लेडियोलस (लघु एवं सीमान्त) 5 हेक्टेयर, अन्य कृषक 2 हेक्टेयर का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
उन्होंने बताया कि 3 युनिट जैविक खेती अंतर्गत वर्मी कम्पोस्ट यूनिट की स्थापना , एच.डी.पी.ई. वर्मी बेड 3, एडाप्सन ऑफ आर्गेनिक फार्मिंग 3 हेक्टेयर, आई.पी.एम.3 हेक्टेयर, आई.एन.एम.3 हेक्टेयर, मधुमक्खी यूनिट स्थापना 5 इकाई, मशीनीकरण कार्यक्रम अन्तर्गत ट्रैक्टर 20 बी.एच.पी. तक 2 नग, पावर टिलर 8 बी.एच.पी. से कम 2 नग, पावर ट्रिलर 8 बी.एच.पी. से अधिक 4 नग, पोस्ट हार्वेस्ट कार्यक्रम अन्तर्गत, फंक्शनल पैक हाउस 3 नग, संरक्षित खेती अन्तर्गत ग्रीन हाउस एवं पाली हाउस के कार्यक्रम के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं।
इसी प्रकार औद्यानिक विकास योजना (अनुसूचित जाति एवं जनजाति) योजनान्तर्गत कद्दूवर्गीय (संकर लौकी, संकर करेला, संकर तरोई) 9 हेक्टेयर, संकर शिमला मिर्च 2 हेक्टेयर, संकर टमाटर 2 हेक्टेयर कर लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
मसाला कार्यक्रम अन्तर्गत संकर मसाला मिर्च 8 हेक्टेयर, प्याज (खरीफ)5 हेक्टेयर, पुष्प कार्यक्रम अन्तर्गत रोज कटिंग 1 हेक्टेयर, गेंदा पुष्प 8 हेक्टेयर, मधुमक्खी यूनिट स्थापना 10 इकाई के लक्ष्य प्राप्त हुए हैं तथा गंगा के तटवर्ती क्षेत्रों में औद्योगिक विकास योजना (नमामि गंगे) अन्तर्गत विकास खण्ड बिल्हौर, शिवराजपुर, चौबेपुर, कल्याणपुर एवं सरसौल में गंगा नदी के 5 किलोमीटर रेडियस में आने वाले ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम हेतु 200 हेक्टेयर संकर शाकभाजी फसलें फूलगोभी, पत्ता गोभी, टमाटर, लौकी, तरोई, करेला, कद्दू का क्रियान्वयन करवाया जायेगा।
उक्त सभी योजनाओं में 50 से 90 प्रतिशत तक अनुमन्य अनुदान डी.बी.टी. के माध्यम से निवेश के रूप में प्रथम आवक प्रथम पावक के आधार पर दिया जायेगा। इच्छुक किसान ऑनलाइन उद्यान विभाग की वेबसाइट www.uphorticulture.gov.in पर पंजीकरण करते हुए मूल आवेदन पत्र के साथ अद्यतन खतौनी, बैंक पासबुक, आधार कार्ड की छायाप्रति एवं दो फोटो के साथ मूल आवेदन सम्बन्धित विकास खण्ड के प्रभारी अथवा कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी विकास भवन कानपुर नगर कमरा नंम्बर-21 योजना प्रभारी अनिल कुमार, उद्यान निरीक्षक (9628984396) को उपलब्ध करा सकते हैं
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।