अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में मारा टक्कर, तीन लोगों की मौत
आजमगढ़,07 दिसंबर(हि.स.)। जिले के मेंहनाजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को अनियंत्रित ट्रक ने ऑटो में टक्कर मार दिया। इस हादसे में ऑटो चालक समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार की दोपहर सिधौना बाजार से एक ऑटो सवारियों को बैठाकर चला। बाजार में ही एक पेट्रोल पंप के समीप जैसे ही पहुंचा, तभी सामने से तेज गति से आ रहे ट्रक की ऑटो से टक्कर हो गई। इस घटना में ऑटो चालक समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों मृतकों के शव को बाहर निकलवाया और उनकी शिनाख्त में जुट गई। जिसमें मृतक ऑटो चालक की शिनाख्त सप्पू अहमद(48) निवासी रामपुर कठेरवा कोतवाली देवगांव और दूसरे मृतक की शिनाख्त नागेंद्र चौहान(36) देवगांव के कलीचाबाद गांव के रूप में हुई। जबकि घटना में मृत महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।
पुलिस अधिक्षक(शहर) शैलेंद्र लाल ने बताया कि आज सिधौना बाजार में ऑटो व ट्रक की टक्कर हुई है। जिसमें दो पुरूष व एक महिला की मौत हुई है, महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है और मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।