दूल्हे की निकासी के दौरान बेकाबू ट्रक ने बच्ची को कुचला, मौत
हमीरपुर, 10 दिसम्बर (हि.स.)। पड़ोसी युवक की शादी में रविवार को हो रही निकासी के दौरान मजदूर मां के साथ गई चार साल की बालिका को ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना की सूचना पर पुलिस ने ट्रक को रोक चालक को दबोच लिया।
उधर इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने राठ हमीरपुर हाईवे में थाना ललपुरा के निकट जाम लगा दिया। जाम स्थल पर पहुंचे अधिकारियों ने राठ हमीरपुर हाईवे में स्पीड ब्रेकर बनवाने एवं परिजनों को राहत दिलाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। इस बीच क़रीब दो घंटे तक हाईवे में आवागमन बंद रहा।
थाना ललपुरा गांव निवासी उमेश पुत्र विश्वनाथ की रविवार को कम्हरिया गांव में हो रहे सामूहिक विवाह सम्मेलन में शादी है। इसी के चलते गांव की महिलाएं मंगल गीत गाते दूल्हे की निकासी करा रही है। निकासी में चंदू उर्फ चंद्रपाल की पत्नी कांती अपनी चार साल की बेटी कोमल के साथ निकासी कार्यक्रम में था। तभी निकासी के दौरान राठ हमीरपुर हाईवे पर ललपुरा गांव में कुम्हऊपुर मोड़ के आगे हमीरपुर से छानी की ओर जा रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में बच्ची आ गई। उसकी कुचलने से मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे एडीएम, एसडीएम,सीओ सदर ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा मुख्यमंत्री राहत कोष से लाभकारी योजनाओं का लाभ एवं अलग खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही स्पीड ब्रेकर बनवाए जाने का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि लाल दिवान ने बताया चंदू उर्फ चंद्रपाल ईंट भट्ठों मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता है। इसके चार पुत्री व एक बेटा है। कहा पंचायत की ओर से जो भी योजनाएं हैं इसका लाभ दिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।