अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलटी, चालक की मौत, दो घायल

अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलटी, चालक की मौत, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित ट्रैक्टर ट्राली खाई में पलटी, चालक की मौत, दो घायल


हमीरपुर, 20 अप्रैल (हि.स.)। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के सुमेरपुर देवगांव मार्ग पर डंप के निकट गेंहू से भरी ट्रैक्टर ट्राली शनिवार को अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों को एंबुलेंस की मदद से सदर अस्पताल भेजा गया। वहीं चालक के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया है।

गहतौली निवासी अवधबिहारी सिंह(53) पुत्र जगदेव सिंह ट्रैक्टर ट्राली में गांव निवासी अरविंद सिंह का गेहूं भरकर कस्बे की गल्ला मंडी में सरकारी क्रय केंद्र पर बेचने के लिए जा रहा था। शनिवार को दोपहर सुमेरपुर देवगांव मार्ग पर डंप के नजदीक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरी खाईं में पलट गया। जिससे चालक अवध बिहारी टैक्टर के नीचे दब गया और उसकी मौत हो गई। जबकि अरविंद सिंह(48) उसका बेटा गोविंद सिंह(23) गंभीर रुप से घायल हो गए।

सूचना पर पहुंची एंबुलेंस अरविंद सिंह व गोविंद सिंह को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर के नीचे दबे अवध बिहारी के शव को बाहर निकाला और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

मृतक के पुत्र संदीप सिंह ने बताया कि उनके पिता ट्रैक्टर ट्राली में अरविंद सिंह का गेंहू भरकर गल्ला मंडी जा रहे थे। तभी यह घटना हुई है। मृतक अपने पीछे पत्नी सीमा, बेटा संदीप व चेतन, बेटी पूजा व वंदना को रोता बिलखता छोड़ गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story