सड़क पर पलटा अनियंत्रित ट्रैक्टर, चालक की मौत

सड़क पर पलटा अनियंत्रित ट्रैक्टर, चालक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
सड़क पर पलटा अनियंत्रित ट्रैक्टर, चालक की मौत


मीरजापुर, 16 मई (हि.स.)। चुनार थाना क्षेत्र के अदलपुरा चौकी अंतर्गत सुरसी गांव के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर के पलट जाने से चालक की मौत हो गई।

जमालपुर थाना क्षेत्र के सहेवा गांव निवासी झगडू (22) पुत्र शंकर सुरसी स्थित एक ईट भट्ठे में ट्रैक्टर चालक का काम करता था। गुरूवार की सुबह वह ट्रैक्टर लेकर भट्टे पर जा रहा था। सुरसी गांव के पास ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गई और चालक झगड़ू की ट्रैक्टर से दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जें में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई। मृतक का भाई भी मौके पर मौजूद है।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story