अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से भिड़ा, हादसे में महिला होमगार्ड की मौत

अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से भिड़ा, हादसे में महिला होमगार्ड की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित ट्रैक्टर पेड़ से भिड़ा, हादसे में महिला होमगार्ड की मौत


कानपुर, 27 नवम्बर (हि.स.)। बिल्हौर थाना क्षेत्र के मकनपुर रोड पर सड़क हादसे में सोमवार को एक महिला होमगार्ड की मौत गई। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस ने शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की।

बिल्हौर प्रभारी निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि कानपुर नगर के चमनगंज क्षेत्र की निवासी कांस्टेबल बदरून निशा पुत्री स्वर्गीय मोलाबक्स पुलिस विभाग में बतौर होमगार्ड कार्यरत थी। सोमवार को वह घर से ड्यूटी के लिए निकली और मकनपुर तिराहे से ट्रैक्टर न0 UP78BZ2751 पर बैठकर मकनपुर की ओर जा रही थी। रास्ते में रहीमपुर करीमपुर ठेके से आगे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर रोड से नीचे उतरकर पेड़ से टकरा गया। हादसे में महिला होमगार्ड बदरून निशा सिद्दीकी घायल हो गईं। हादसे के बाद उसे तत्काल उपचार के लिए सीएचसी बिल्हौर में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे कुछ देर बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर उसके परिजन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने परिवार से तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/विद्याकांत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story