बेकाबू कंटेनर ने भाभी और ननद को टक्कर मारी, मौत
लखनऊ, 26 दिसम्बर (हि.स.)। बिजनौर थाना क्षेत्र में मंगलवार को आउटर रिंग रोड अनूप खेड़ा के पास बेकाबू कंटेनर ने भाभी और ननद को टक्कर मार दिया। हादसे में दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद चालक रास्ते में ही कंटेनर छोड़ कर फरार हो गया। हालांकि पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है।
इंदिरानगर के सर्वोदयनगर में रहने वाली सुषमा वर्मा अपनी ननद विनीता वर्मा के साथ उज्जैन महाकाल के दर्शन करके लौटी रही थी। अनूप खेड़ा अंडर के पास प्राइवेट बस से उतरने के बाद पैदल घर जा रही थी, तभी पीछे से कंटेनर ने दोनों को टक्कर मार दिया। दोनों महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया।
थाना प्रभारी ने बताया कि तेज रफ्तार कंटेनर ने भाभी और ननद को टक्कर मार दी। हादसे में दोनों महिलाओं की मौत हो गई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम भेजकर फरार चालक यज्ञ पाल को हिरासत में ले लिया है।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/विद्याकांत
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।