बिजनाैर में बेकाबू कार पलटी, पिता-पुत्र समेत चार की मौत
बिजनाैर, 27 मार्च (हि.स.)। बिजनौर में बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर कार पलट गई। हादसे में कार सवार पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई है।
यह हादसा नजीबाबाद थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर गुनियापुर गांव के पास हुआ है। पुलिस को जांच के दौरान मिले परिचय पत्र और आधार कार्ड से मृतकों की शिनाख्त अमरोहा निवासी पुलिस विभाग में तैनात सिपाही परविंदर (35) उसका भाई रतन सिंह (32), पिता मेहर चंद और मामा 50 वर्षीय देवेंद्र के रूप में हुई।
प्रभारी नजीबाबाद राजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जानकारी में मिली है कि पिता मेहर की कुछ दिनों से तबीयत खराब चल रही थी। इस पर रामपुर में तैनात बेटे परविंदर के कहने पर मेहर सिंह अपने साले, बेटों के साथ बिजनौर पहुंचे। यहां से परविंदर सभी को कार में बैठाकर ऋषिकेश के लिए निकल पड़ा। कार परविंदर चल रहा था। बताया जा रहा है कि नींद की झपकी आने पर कार बेकाबू होकर हरिद्वार-नैनीताल नेशनल हाइवे-74 पर पलट गई। हादसे में पिता-पुत्र समेत चार लोगों की मौत हो गई है। पुलिस शवों काे पोस्टमार्टम भेजकर मामले की जांच में जुट गई।
हिन्दुस्थान समाचार/दीपक/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।