लखनऊ: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, युवक की माैत

WhatsApp Channel Join Now
लखनऊ: बेकाबू कार पेड़ से टकराई, युवक की माैत


लखनऊ, 3 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में रविवार देर रात कार दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने सोमवार को बताया कि बीती रात रविवार को सूचना मिली गंगानगर अमौसी के पास स्थित बिग बॉस्केट के निकट एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि चालक गाड़ी के अन्दर घायलावस्था में पड़ा है, जिसे तत्काल एबुंलेस से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरोजनीनगर भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

युवक की पहचान सरोजनी नगर के अनौरा निवासी अभिनव (24) के रूप में हुई है। प्रथमदृष्टया जानकारी में पता चला है कि मृतक (यूपी ईसी 2220) कार से हाइवे की ओर से अनौरा की तरफ जा रहा था, तभी अचानक से मोड़ पर गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसे में कार चला रहे युवक अभिनव की मौत हो गई।

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक

Share this story