अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, मां-बेटे की मौत

अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, मां-बेटे की मौत
WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित कार तालाब में गिरी, मां-बेटे की मौत


बाराबंकी, 19 दिसम्बर (हि.स.)। बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार की देर रात को बेकाबू कार तालाब में गिर गई। हादसे में मां-बेटे की मौत हो गई, जबकि छह से अधिक लोग घायल हैं। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा है, जहां से लखनऊ रेफर कर दिया गया है।

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. अखिलेश नारायण सिंह ने मंगलवार को बताया ग्राम चंदनापुर के रहने वाले लोग परिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सोमवार की रात को ग्राम दल सराय के झिर्रा तालाब के पास गए थे। कार्यक्रम से रात में ही लौट रहे थे, तभी रामनगर की ओर से आ रही गन्ना लदे ट्रक से बचने के चक्कर में कार अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई। हादसे में पप्पू की पत्नी नीलम (40) और उसका दस साल का पुत्र अमन की मौके पर ही मौत हो गई है। कार चला रहे नीलम का देवर दीपक, तीन बेटियां अकांक्षा, अर्पिता, अनामिका और सास धर्मावती को गंभीर चोटें आई हैं।

सूचना पर दलबल के साथ पहुंचे रामनगर कोतवाली प्रभारी रत्नेश पांडे ने कार को तालाब से बाहर निकलवाया। शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। इनमें कई घायल लखनऊ के लिए रेफर किए गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/दीपक/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story