नेशनल हाईवे-58 पर अनियंत्रित कार नाले में गिरी, चालक की मौत

WhatsApp Channel Join Now
नेशनल हाईवे-58 पर अनियंत्रित कार नाले में गिरी, चालक की मौत


मेरठ, 04 नवम्बर (हि.स.)। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-58 पर जटौली कट के पास गाजियाबाद से हरिद्वार जा रही कार अनियंत्रित होकर नाले में जा गिरी। इस दुर्घटना में कार चालक की मौत हो गई, जबकि उसके तीन दोस्त घायल हो गए।

गाजियाबाद जनपद के खेड़ा थाना क्षेत्र के धर्म विहार निवासी आर्यन उर्फ सुहेल मलिक शनिवार को अपने दोस्तों के साथ कार हरिद्वार जाने निकला था। कार को आर्यन उर्फ सुहेल चला रहा था। जबकि उसके दोस्त आर्यन शर्मा, दीपक रावत और एक युवती पीछे बैठे थे। जब उनकी कार मेरठ में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के एनएच-58 स्थित जटौली कट के पास पहुंची तो अचानक कार अनियंत्रि होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। स्पीड ज्यादा होने के कारण कार सड़क की दूसरी तरफ नाले में गिर गई। इसके बाद कार में बैठे लोगों ने शोर मचाया। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकलवाया। तब तक कार चला रहे आर्यन उर्फ सुहेल की मौत हो चुकी थी। जबकि तीन अन्य घायल थे।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया और मृतक के परिजनों को घटना की सूचना दी। कंकरखेड़ा थाने की हाईवे चौकी प्रभारी मुनेश कुमार के अनुसार, घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story