अपडेट : हरदोई में बेकाबू बस झोपड़ी पर पलटी, चार की मौत

WhatsApp Channel Join Now
अपडेट : हरदोई में बेकाबू बस झोपड़ी पर पलटी, चार की मौत


हरदोई, 09 जुलाई (हि.स.)। जनपद में मंगलवार को सवारियों को लेकर जा रही एक निजी बस बिल्हौर कटरा मार्ग पर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी में घुसी और पलट गई। बस की चपेट में आकर पेड़ के नीचे छाए में बैठी तीन महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। सूचना पर जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित कई अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया।

माधौगंज थाना क्षेत्र के गांव शेखनपुर निवासी रहमत अली सड़क किनारे झोपड़ी बनाकर रहता था। मंगलवार दोपहर को वह सड़क किनारे पेड़ की छाया में रिश्तेदारों के साथ चारपाई पर बैठा था। उसी समय बिलग्राम की ओर से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस उन्हें रौंदते हुए झोपड़ी में जा घुसी और पलट गई। चारपाई पर बैठे रहमत की पुत्री आइसा (45), सास हसाना (75), सुफियान (25) और ननकही (32) की मौत हो गई। वहीं, मुस्कान, अमानत घायल हो गये।

सूचना पर पहुंचे एसडीएम बिलग्राम राकेश कुमार व प्रभारी निरीक्षक ध्रुव कुमार ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। जेसीबी से बस को हटाकर घायलों को सीएचसी भेजा गया। हादसे में किदवईनगर निवासी रंजना, नगीना, सुधा देवी, मानसिंह घायल हैं। इन लोगों ने बताया कि बस तेज रफ्तार से चल रही थी। अचानक बेकाबू होकर पलट गई और यह दुर्घटना हुई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / दीपक वरुण / दिलीप शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story