अनियंत्रित बाइक सवार की नाले में गिरकर मौत, नहीं हो सकी पहचान

WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित बाइक सवार की नाले में गिरकर मौत, नहीं हो सकी पहचान


अनियंत्रित बाइक सवार की नाले में गिरकर मौत, नहीं हो सकी पहचान


मीरजापुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र के घोरावल-मीरजापुर मार्ग स्थित बरदहवा नाले पर मंगलवार देर रात एक सड़क हादसा हो गया। करीब 10 बजे एक अज्ञात बाइक सवार अनियंत्रित होकर पुलिया से नीचे नाले में गिर गया। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और कुछ देर तक वहीं पड़ा रहा।

राहगीरों की सूचना पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने घायल को एंबुलेंस से सीएचसी मड़िहान भेजवाया, जहां चिकित्सक डॉ. राधेश्याम वर्मा ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की उम्र लगभग 40 वर्ष आंकी गई है। उसने टी-शर्ट पहन रखी थी, लेकिन रात अधिक होने और कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने की कोशिश शुरू कर दी है। आसपास के लोगों से पूछताछ के बावजूद अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

Share this story