ट्रैक्टर ट्राली से टकराई अनियंत्रित बाइक, दादा व पौत्र की मौत, महिला गंभीर

WhatsApp Channel Join Now
ट्रैक्टर ट्राली से टकराई अनियंत्रित बाइक, दादा व पौत्र की मौत, महिला गंभीर


ट्रैक्टर ट्राली से टकराई अनियंत्रित बाइक, दादा व पौत्र की मौत, महिला गंभीर


- बहु और पौत्र को लेकर रिस्तेदार के यहां निमंत्रण पर जा रहा था बाइक सवार

मीरजापुर 20 अक्टूबर (हि.स.)। मड़िहान थाना क्षेत्र अंतर्गत वन रेंज आफिस के पास रविवार की सुबह शव लेकर जा रहे ट्रैक्टर ट्राली में असंतुलित बाइक पीछे से टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दादा और पौत्र की मौत हो गई। वहीं पुत्रवधू गंभीर रूप से घायल हो गई।

मटिहानी गांव निवासी मुख्तार (50) अपने पौत्र बाबू (05) व बहू रुबीना को बाइक से कोतवाली देहात क्षेत्र के शाहपुरबर्जी गांव स्थित रिश्तेदार के यहां निमंत्रण में जा रहा था। मड़िहान स्थित वन रेंज आफिस के पास मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में दादा व पौत्र की मौत हो गई। स्थानीय लोगों के सहयोग से घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी मड़िहान पहुंचाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुटी है।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story