पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत

पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक, युवक की मौत


मीरजापुर, 06 जनवरी (हि.स.)। हलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नदना मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित मोटरसाइकिल सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल चालक युवक की मौत हो गई।

हलिया के धमौली गांव निवासी डब्लू कोल (26) पुत्र बैजनाथ कोल मोटरसाइकिल से हलिया बाजार की ओर आ रहा था। नदना मोड़ के समीप पहुंचते ही मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर सड़क किनारे स्थित पेड़ से जा टकराई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को उपचार के लिए नजदीकी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां परीक्षण के उपरांत चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story