पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक दो युवकों की मौत

पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक दो युवकों की मौत
WhatsApp Channel Join Now
पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक दो युवकों की मौत


पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक दो युवकों की मौत


पेड़ से टकराई अनियंत्रित बाइक दो युवकों की मौत


बदायूं,14 दिसम्बर(हि.स.)। थाना सिविल लाइन इलाके में गुरुवार को तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक पेड़ से टकराने से बाइक सवार पीलीभीत जिले के रहने वाले दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने दोनों युवकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने मृतकों की पहचान कर उनके परिजनों को भी सूचना दे दी है।

थाना सिविल लाइन के मझिया बाईपास के पास पीलीभीत जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के गांव खमरिया के रहने वाले 20 वर्षीय अजय और 23 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बाइक से कहीं जा रहे थे। किसी दौरान रफ्तार तेज होने की वजह से उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में अजय और वीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इस मामले में थाना सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि दोनों युवक पीलीभीत जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र के खमरिया गांव के रहने वाले हैं। दोनों युवक कहां से कहां जा रहे थे, इस बात की जानकारी अभी नहीं हो पाई है। इनके पास मिले आधार कार्ड व अन्य दस्तावेजों से इनकी पहचान अजय और वीरेंद्र के रूप में हुई है। उनके परिजनों के आने पर ही पता चलेगा। फिलहाल दोनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद सिंह/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story