अनियंत्रित ऑटो पलटा, चालक की मौत, दो घायल

अनियंत्रित ऑटो पलटा, चालक की मौत, दो घायल
WhatsApp Channel Join Now
अनियंत्रित ऑटो पलटा, चालक की मौत, दो घायल


आजमगढ़, 2 फरवरी ( हि.स.) । जिले के दीदारगंज थाना क्षेत्र के दीदारगंज-अम्बारी मार्ग पर शुक्रवार की सुबह बाइक को बचाने के चक्कर में एक आटो अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में आटो चालक की जहां मौत हो गई वहीं बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। दोनों घायलों को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दीदारगंज थाना क्षेत्र के नौहरा गोलवा गांव निवासी ऑटो चालक अरसद 55 वर्ष पुत्र शेख मोहम्मद प्रतिदिन की तरह अम्बारी बाजार से व्यापारियों की सब्जी को लेकर नोनारी बाजार पहुचने जा रहा था कि दीदारगंज-अम्बारी मार्ग पर सामने से आ रही बाइक को बचाने के चक्कर में आटो अनियंत्रित होकर पलट गयी। इस दुर्घटना में आटो चालक की मौके पर ही मौत हो गयी। जबकि बाइक चालक और उस पर सवार महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फुलेश स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजीव/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story