सोनभद्र में बेकाबू पिकअप नहर में पलटी, 12 मजदूर घायल
सोनभद्र, 09 दिसम्बर (हि.स.)। राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में शनिवार की सुबह तेंदु गांव के पास मजदूरों से भरी पिकअप वाहन बेकाबू होकर नहर में पलट गई। वाहन पर सवार 12 मजदूर घायल हो गए। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चंदौली जिले से धान काटने के बाद कुछ मजदुर अपने घर मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिला जा रहे थे। मजदूर एक पीकप वाहन पर सवार थे। शनिवार की सुबह नौ बजे के आसपास वाहन वाराणसी शक्तिनगर मार्ग पर तेंदु गांव के पास पहुंचा था। तभी एकाएक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से सटे नहर में गिर गया। घटना को लेकर लोगों से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।
हादसे में जो मजदूर घायल हैं, उनमें राहुल (23), रेखा (18), रीता (20), सियाराम (37), मायावती (40), पार्वती (18), मुनेश्वर, (40), शिव कुमार (40), मुन्नी (42), विद्यावती,(35), मुन्नू (30) और राजकुमारी (20) शामिल हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायलों का समुचित इलाज हो रहा है। इस प्रकार लापरवाही करने वाले वाहन चालक, मजदूरों के ठेकेदार के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/पीयूष
/दीपक/दिलीप
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।