पिकअप की टक्कर से ई-रिक्शा सवार चाचा-भतीजे की मौत,चार घायल
बदायूं,19 दिसम्बर (हि.स.)। इस्लामनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात को चंदौसी रोड पर एक पिकअप और ई-रिक्शा की टक्कर हो गई। मार्ग दुर्घटना में ई- रिक्शा पर बैठे चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि चार लोग घायल है।
इस्लामनगर थाना क्षेत्र स्थित सिरोही गांव के रहने वाले कुंवरपाल अपने भतीजे चंद्रपाल और परिवार के भोले, रंपा, वीरवती और माया के साथ अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। दिल्ली से लौटते वक्त सोमवार की रात यह लोग ई-रिक्शा में बैठकर इस्लामनगर से अपने गांव सिरोही आ रहे थे। चंदौसी रोड़ पर आए तेज रफ्तार पिकअप ने ई-रिक्शा में टक्कर मार दी, जिसमें चाचा कुंवरपाल और उसके भतीजे चन्द्रपाल की मौत हो गई। हादसे में अन्य लोग घायल है,जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
भीड़ ने आरोपी पिकअप चालक को पड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। मंगलवार को अग्रिम कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शवों को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
हिन्दुस्थान समाचार/अरविंद/दीपक/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।