सड़क दुर्घटना में मामा की मौत, भांजा घायल
फिरोजाबाद, 16 फरवरी (हि.स.)। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र अन्तर्गत मैनपुरी रोड पर शुक्रवार को मैक्स के रौंदने से बाइक सवार मामा की मौत हो गई, जबकि भांजा घायल हो गया। घायल को पुलिस ने उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
नगला राजा राम कंथरी निवासी बॉबी राजपूत (30) पुत्र धनपाल बाइक पर अपने भांजे विवेक निवासी नगला कलु जसराना को लेकर कहीं जा रहा था। तभी शिकोहाबाद के मैनपुरी रोड पर एक तेज रफ्तार लोडर मैक्स ने बाइक सवारों को रौंद दिया। हादसे में बाइक सवार बॉबी की मौत हो गई। जबकि उसका भांजा विवेक नगला कलु जसराना गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। गुसाई भीड़ ने जाम लगा दिया। परिवार के लोगों ने शव को उठाने नहीं दिया। पुलिस ने शव उठाने का प्रयास किया तो हल्की झड़प भी हो गई। कड़ी मशक्कत के बाद परिवार के लोगों के समझा बुझाकर पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक खादी भंडार पर काम करता था।परिजनों के अनुसार मृतक व घायल आपस में मामा—भांजे हैं। पुलिस घटना की जांच कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/कौशल/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।