ऊना हिमाचल–सहारनपुर अब हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक चलेगी

ऊना हिमाचल–सहारनपुर अब हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक चलेगी
WhatsApp Channel Join Now
ऊना हिमाचल–सहारनपुर अब हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक चलेगी












- सहारनपुर एवं हरिद्वार के मध्य रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी दिया जाएगा ठहराव

मुरादाबाद, 29 फरवरी (हि.स.)। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक (कोचिंग) सुधीर सिंह ने गुरुवार को बताया कि यात्री सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलगाड़ी संख्या 04502/04501 (ऊना हिमाचल–सहारनपुर-ऊना हिमाचल) का संचालन विस्तार करते हुए हरिद्वार रेलवे स्टेशन तक संचालित किया जायेगा तथा सहारनपुर एवं हरिद्वार के मध्य रुड़की रेलवे स्टेशन पर भी ठहराव दिया जायेगा। ऊना हिमाचल से सहारनपुर के मध्य प्रतिदिन चलने वाली गाड़ी संख्या 04502 / 04501 का लाभ रूड़की एवं हरिद्वार स्टेशन के रेल यात्रियों को भी मिल सकेगा I

सीनियर डीसीएम सुधीर सिंह ने आगे बताया कि रेल गाड़ी संख्या 04502 ऊना हिमाचल–सहारनपुर का जेसीओ 4 मार्च से ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से दोपहर 1 बजकर 50 मिनट पर प्रस्थान करेगी वहीं सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन समय सांय 7 बजे 20 मिनट से सांय 7 बजकर 25 मिनट तक तथा रूड़की रेलवे स्टेशन पर आगमन समय रात्रि 8 बजकर 4 मिनट से 8 बजकर 9 मिनट तक तथा हरिद्वार रेलवे स्टेशन पर आगमन समय रात्रि 9 बजे होगा।

सीनियर डीसीएम ने बताया कि गाड़ी संख्या 04501 (सहारनपुर - ऊना हिमाचल) को जेसीओ 5 मार्च से सहारनपुर रेलवे स्टेशन के स्थान पर हरिद्वार स्टेशन से संचालित किया जाएगा। हरिद्वार रेलवे स्टेशन से प्रस्थान समय प्रात: 4 बजकर 30 मिनट से, रुड़की रेलवे स्टेशन पर आगमन समय प्रात: 5 बजकर 25 मिनट से 5 बजकर 30 मिनट तक, सहारनपुर रेलवे स्टेशन पर आगमन समय प्रात: 6 बजकर 20 मिनट से 6 बजकर 30 मिनट तक तथा ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन पर आगमन समय दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर होगा।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story