रेलवे महाप्रबंधक ने अमृत योजना के विकास कार्यों का निरीक्षण किया
कानपुर,05अप्रैल(हि.स.)। अमृत भारत योजना के तहत कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए शुक्रवार को उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक रविन्द्र गोयल पहुंचे। वह पहले सेंट्रल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।
रविन्द्र गोयल ने कानपुर नगर में अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यों को देखने के बाद अपने मातहत अधिकारियों को कार्यों को गुणवत्तापूर्ण करने का निर्देश दिया। इसके बाद वह लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर रनिंग रूम का निरीक्षण करने के बाद पनकी धाम रेलवे स्टेशन और गोविंदपुरी स्टेशन निरीक्षण किया।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।