रेल कर्मचारियों की चिकित्सा के लिए 'यूएमआईडी' कार्ड कैम्प

रेल कर्मचारियों की चिकित्सा के लिए 'यूएमआईडी' कार्ड कैम्प
WhatsApp Channel Join Now
रेल कर्मचारियों की चिकित्सा के लिए 'यूएमआईडी' कार्ड कैम्प


प्रयागराज, 24 नवम्बर (हि.स.)। सभी सेवारत एवं सेवानिवृत रेल कर्मचारियों को चिकित्सा सुविधा ऑनलाइन पोर्टल ‘एचएमआईएस’ के माध्यम से दी जा रही है। इसके लिए कर्मचारियों के पास यू.एम.आई.डी कार्ड होना आवश्यक है। इसके लिए कैम्प 28 नवम्बर से लगाया जा रहा है।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि अभी तक सेवारत एवं सेवानिवृत रेल कर्मचारियों, जिनका यू.एम.आई.डी कार्ड नहीं बना है, उसके लिए कैम्प लगेगा। प्रयागराज के मण्डल कार्यालय परिसर के (सिंगल विंडो सेल) यू.एम.आई.डी कार्ड बनाने हेतु स्पेशल कैम्प 28 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक (साप्ताहिक अवकाश शनिवार और रविवार छोड़कर) लगाया जा रहा है।

उक्त स्पेशल यूएमआईडी कार्ड कैम्प में प्रयागराज मण्डल के सभी सेवारत एवं सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों का यूएमआईडी से सम्बन्धित अपनी समस्या का समाधान करा सकते हैं तथा अपना नया यूएमआईडी कार्ड बनवा सकते हैं। कैंप से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए सिंगल विंडो सेल के यूएमआईडी काउंटर संख्या 6 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story