डेढ़ महीने राम मंदिर के लिए बंद रहे कालीचरन
मथुरा, 16 जनवरी(हि.स.)। मथुरा के छाता क्षेत्र में रहने वाले भाजपा से पूर्व पार्षद कालीचरण गुप्ता डेढ़ महीने राममंदिर आंदोलन में एटा जेल में बंद रहे। आंदोलन में उनकी सहभागिता होने पर और राममंदिर बनने की खुशी जाहिर की है।
भाजपा से पूर्व पार्षद कालीचरण गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि जब कारसेवकों का आंदोलन शुरू हुआ तो उन्हें करीब डेढ़ महीने एटा जेल में बंद रहना पड़ा। यह बात 1990 की है जब उन्हें 12 अक्टूबर 1990 को गिरफ्तार किया गया था और 18 नवंबर 1990 को रिहा किया गया था।
कालीचरण ने बताया कि उन्हें छाता स्थित मकान से गिरफ्तार किया गया था और उन्हें एटा की जेल में भेज दिया गया था। तकरीबन डेढ़ महीने जेल में रहने के बाद जमानत मिली थी। आज उन्हें बहुत खुशी है कि जिस आंदोलन के लिए वह जेल गए थे, उस आंदोलन में उनकी सहभागिता होने पर उन्हें प्रशंसा पत्र भी मिला तथा राम मंदिर बनने पर अपार खुशी व्यक्त की है। वहीं उन्होंने जेल में बंद होने के दौरान जमानत पर कागजातों के भी फोटो भी दिखाए।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।