उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट ने तीन को रौंदा

उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट ने तीन को रौंदा
WhatsApp Channel Join Now
उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट ने तीन को रौंदा


उच्च शिक्षा राज्यमंत्री के काफिले में शामिल एस्कॉर्ट ने तीन को रौंदा


हरदोई, 29 अप्रैल (हि.स.) । थाना शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम ककरघटा के पास से गुजर रहे उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी के काफिले की पुलिस स्कोर्ट ने तीन बाइक सवारों को कुचल दिया। जिनमें एक डेढ़ साल का मासूम बच्चा भी शामिल है। सभी घायलों को आनन-फानन में सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से गंभीर हालत में तीनों को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया है।

इंस्पेक्टर राजदेव मिश्र के अनुसार आज शाहाबाद क्षेत्र के ग्राम रामपुर हृदय निवासी रमेश 42 वर्ष पुत्र रामकरन, सुमित 50 वर्ष पुत्र मदनपाल डेढ़ साल के लड़के कृष्णा पुत्र सुमित को लेकर बाइक से ग्राम ककरघटा जा रहे थे। ककरघटा गांव के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे मंत्री के काफिले में शामिल उनकी एस्कॉर्ट ने बाइक में टक्कर मार दी जिससे बच्चे सहित बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गए। आनन फानन में बाइक सवारों को सीएचसी शाहबाद ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को मेडिकल कॉलेज हरदोई रेफर किया गया।

हिंदुस्थान समाचार/ अम्बरीश

/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story