यूसीसी विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटाखटाएगी जमीयत उलेमा ए हिंद

यूसीसी विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटाखटाएगी जमीयत उलेमा ए हिंद
WhatsApp Channel Join Now
यूसीसी विधेयक के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटाखटाएगी जमीयत उलेमा ए हिंद


















मुरादाबाद, 07 फरवरी (हि.स.)। उत्तराखंड विधानसभा में बुधवार को समान नागरिक संहिता विधेयक पारित होने के बाद जमीयत उलेमा ए हिंद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटाखटाएगी।

यूपी जमीयत उलेमा ए हिन्द के कानूनी सलाहकार मुरादाबाद निवासी मौलाना काब रशीदी ने बताया कि जमीअत उलमा ए हिन्द सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकीलों के साथ इस पर बातचीत कर रही है और उत्तराखंड सरकार ने यूसीसी बिल जो विधानसभा में पेश किया है उसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में अपील दायर करेगी।

उन्होंने कहा हमें उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले में इंसाफ करेगा। मौलाना काब रशीदी ने कहा कि उत्तराखंड हमारे संविधान अधिकारों का हनन कर रही है। मुसलमान मज़हबी मामले में कुरान शरीफ के खिलाफ़ किसी भी कानून को नहीं मानेंगे। हम धार्मिक मामलों में बिल्कुल समझौता नहीं करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story