कमरे के अन्दर फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव

WhatsApp Channel Join Now
कमरे के अन्दर फंदे पर लटका मिला विवाहिता का शव


प्रयागराज, 20 जून (हि.स.)। नैनी कोतवाली थाना क्षेत्र के आनंद नगर मोहल्ले में शुक्रवार को एक कमरे के अंदर विवाहिता का शव फंदे से लटका हुआ पाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। फिर भी मृत्यु का स्पष्ट कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने बताया कि प्रयागराज के कीडगंज थाना क्षेत्र की निवासी श्रेया सोनी (26) पुत्री अमरनाथ सोनी का शव शुक्रवार को नैनी के आनंद नगर मोहल्ले में कमरे के अन्दर फंदे पर लटका पाया गया। इस सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

पूछताछ के दौरान जानकारी मिली है कि श्रेया सोनी ने 14 सितम्बर 2018 में बनारस के रहने वाले अनिल मौर्य पुत्र बुधीराम मौर्य से लव मैरिज की थी। शादी के बाद से ही वह नैनी के आनंद नगर मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। श्रेया का पति अनिल कानपुर में प्राइवेट नौकरी करता है। श्रेया कमरे में अकेली थी। शुक्रवार को परिजनों ने इसको लगातार फोन किया, फोन का जवाब न मिलने पर परिवार के लोगों ने मकान मालिक से संपर्क किया। मकान मालिक शकुंतला पांडेय जब इसके कमरे में इसको बुलाने गई तो कमरा अंदर से बंद था। काफी प्रयास के बाद कमरा नहीं खुला तो मकान मालिक ने पड़ोसियों को सूचना दी। पड़ोसियों ने खिड़की तोड़ कर देखा तो श्रेया का शव पंखे से बंधे रस्सी के सहारे लटक रहा था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल

Share this story