ICHR द्वारा दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी, आफ्रीका और इंग्लैंड से जुड़ेंगे विशेषज्ञ
Nov 22, 2023, 12:57 IST
WhatsApp Channel
Join Now
वाराणसी। जनपद के वसन्त कन्या महाविद्यालय के इतिहास विभाग एवं प्राचीन भारतीय इतिहास संस्कृति व पुरातत्व विभाग द्वारा ICHR वित्तपोषित द्वि-दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय संगोष्ठी विषय 'प्राचीन ज्ञान से आधुनिक आविष्कारों तक युगों से भारत में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के इतिहास का विकास पर संगोष्ठी आयोजित की गयी।
इस द्वि-दिवसीय संगोष्ठी में भारत में विज्ञान और तकनीकी के विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अंर्तविषयी चर्चा की जायेगी। संगोष्ठी में पूर्वी अफ्रीका, स्पेन और इंग्लैण्ड से भी विषय विशेषज्ञ व्याख्याता जुड़ेंगे जो सांस्कृतिक विविधताओं के बीच तकनीक के आदान-प्रदान के माध्यम से स्थापित विश्व बन्धुत्व के संदेश को इस मंच से प्रसारित करेंगे। यह संगोष्ठी 24 से 25 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।