जौनपुर से पिकनिक मनाने आए दो युवकों की कुसियरा फाल में डूबने से मौत
मीरजापुर, 22 जुलाई (हि.स.)। लालगंज थाना क्षेत्र के कुसियरा फाल (जलप्रपात) पर जौनपुर जिला से पिकनिक मनाने आए दो युवकों की फाल में स्नान करते समय गहरे पानी में जाने से मौत हो गई। सोमवार को पुलिस ने गोताखोरों की सहायता से काफी मशक्कत के बाद फाल से शवाें काे खाेज निकाला।
क्षेत्राधिकारी लालगंज ने बताया कि जौनपुर जनपद के लाइन बाजार निवासी विशाल सोनकर (23) पुत्र हवलदार सोनकर तथा छोटू मौर्य (22) पुत्र राजेंद्र मौर्य अपने अन्य साथियों के साथ रविवार को पिकनिक मनाने लालगंज थाना क्षेत्र के कुसियरा फाल पर आए थे। समूह के अन्य सदस्य वहां खाना बनाने में लगे थे और विशाल व छोटू स्नान करने के लिए फाल में उतर गए। नहाते समय पैर फिसले से दोनों गहरे पानी में डूब गए।
सूचना पर उच्चाधिकारियों के साथ पहुंचे प्रभारी निरीक्षक लालगंज ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से सोमवार को दोनों युवकों के शव को बरामद कर लिया। पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / मोहित वर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।