स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के जश्न समारोह में हिस्सा लेंगे बागपत के अमन व सुषमा

WhatsApp Channel Join Now
स्वतंत्रता दिवस पर नई दिल्ली के जश्न समारोह में हिस्सा लेंगे बागपत के अमन व सुषमा


बागपत, 06 अगस्त (हि.स.)। जनपद के दो होनहार 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह 15 अगस्त को नई दिल्ली में आज़ादी के जश्न समारोह का हिस्सा बनेगें। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा नेहरू युवा केंद्र बागपत के युवा स्वयंसेवक ट्यौढी निवासी अमन कुमार और नैथला इलाके की सुषमा त्यागी को स्वतंत्रता दिवस समारोह में विशेष अतिथि के रूप में निमंत्रित किया है।

नई दिल्ली में 15 अगस्त पर आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में अमन और सुषमा अपने परिजनों के साथ शामिल होकर उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। दोनों युवाओं ने विगत दो वर्षों में नेहरू युवा केंद्र, जिला प्रशासन के साथ मिलकर उत्कृष्ट कार्याें काे किया है। सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों, नीतियों से जन-जन को जोड़ने के लिए स्वैच्छिक रूप से योगदान दिया है, जिसके आधार पर उनका चयन किया गया। दोनों होनहारों ने मेरी माटी-मेरा देश के राज्य और राष्ट्रीय संस्करण में भी प्रतिनिधित्व कर बागपत का मान बढ़ाया था। युवाओं के चयन से जिलेभर में खुशी का माहौल है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन त्यागी / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story