लहूलुहान अवस्था में मिले दो युवक, एक की मौत, हत्या की आशंका

WhatsApp Channel Join Now
लहूलुहान अवस्था में मिले दो युवक, एक की मौत, हत्या की आशंका


नोएडा, 18 जनवरी (हि.स.)। थाना बादलपुर क्षेत्र के गांव कुड़ी खेड़ा के पास बाइक सवार दो युवक घायल अवस्था में सड़क पर गिरे हुए मिले। उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां एक की मौत हो गई। दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस को आशंका है कि दोनों युवक मदिरा पीकर बाइक पर सवार होकर जा रहे थे, उनकी बाइक खेत की बांउन्ड्री के लिए लगाए गए सीमेंट की पोल से टकरा गई, जिससे यह घटना हुई। वहीं परिवार के लोगों का कहना है कि दोनों युवकों को कुछ लोगों ने पीटा है, जिसकी वजह से उनकी मौत हुई है। पुलिस दोनों बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

पुलिस आयुक्त श्रीमती लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी विजय गौतम ने बताया कि रविवार को थाना बादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि दो व्यक्ति कृष्ण पुत्र समर सिंह तथा सुंदर पुत्र भोरन सिंह निवासी ग्राम कुड़ी खेड़ा को घायल अवस्था में उनके परिजनों द्वारा एक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया। उपचार के दौरान कृष्ण की मृत्यु हो गई। जबकि सुंदर की हालत नाजुक बनी हुई है।

उन्होंने बताया कि घटना की जांच करने पर खेत में स्थित ट्यूबवेल पर शराब की बोतल व ग्लास आदि मिला है। मृतक की मोटरसाइकिल खेत की मेड़ के लिए लगाए गए सीमेंट के खंभे से टकराई अवस्था में मिली है। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि मदिरा के नशे में युवकों की बाइक सीमेंट के खंभे से टकरा गई। उन्होंने बताया कि एक्सीडेंट और अन्य बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच की जा रही है। शव को पंचायत नामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि दोनों युवकों की कुछ लोगों ने जमकर पिटाई की। जिसकी वजह से यह हत्या हुई है। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुरेश चौधरी

Share this story